नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- राउज एवेन्यू अदालत ने पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और व्यवसायी अमित कत्याल से जुड़े नौकरी के बदले जमीन धनशोधन मामले में तीन आरोपियों को समन जारी किया। विशेष जज विशाल गोगने ने पूरक आरोपपत्र पर विचार करने के बाद मुस्तकीम अंसारी, लाल बाबू चौधरी और राजेंद्र सिंह को समन जारी किया। यह मामला 13 अक्तूबर को दैनिक आधार पर दस्तावेजों की जांच के लिए सूचीबद्ध है। अदालत ने इससे पहले लालू प्रसाद यादव सहित 16 आरोपियों को समन जारी किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...