नई दिल्ली, अगस्त 2 -- राउज एवेन्यू कोर्ट ने शनिवार को नौकरी घोटाले के लिए जमीन मामले में तेजस्वी और तेज प्रताप यादव की ओर से आरोपों पर दलीलें सुनने के लिए सोमवार को तारीख तय की। लालू प्रसाद यादव की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता ने तर्क दिया कि सीबीआई ने भी इस मामले की पहले जांच की थी और पटना में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी। विशेष जज विशाल गोगने ने शनिवार को ए.के. इंफोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से दलीलें सुनीं। बहस के दौरान, वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने एकता वत्स के साथ ए.के. इंफोसिस्टम्स की ओर से दलीलें दीं और कहा कि जमीन खरीद से इनकार नहीं किया जा रहा है। कंपनी ने 2007 में जमीन खरीदी थी। जमीन बेचने वाले आरोपी को 2008 में रेलवे में नौकरी मिल गई थी। इन लेन-देन का आपस में कोई संबंध नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता ने आगे कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने आ...