देवरिया, मार्च 3 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के 11 युवाओं को नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक जालसाज ने 64.40 लाख रूपये ठग लिए। जालसाज ने बेरोजगार युवाओं को टीएसआर,एसएससी जीडी व कॉन्स्टेबल के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर रूपये लिए थे। मामले में पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम पथरदेवा के संतोष प्रजापति पुत्र केशव प्रजापति व धर्मागतपट्टी के प्रवीण चौहान पुत्र संतू चौहान ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वे ग्रुप बनाकर सेना में भर्ती हेतु एएनडी इंटर कॉलेज पथरदेवा के मैदान में शारीरिक तैयारी कर रहे थे, जिसमें अलग-अलग गांव व थानों के बीसों की संख्या में बेरोजगार युवक जुड़े थे। इस बीच बघौचघाट थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला एक जालसाज युवक आया और कहने लगा कि...