लखीमपुरखीरी, अप्रैल 24 -- गोला गोकर्णनाथ। पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक को नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये ठगने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। थाना फरधान क्षेत्र के ग्राम पचपेडवा निवासी पीड़ित शिव मोहन शुक्ला ने आरोप लगाया कि वह गोला के त्रिलोक गिरि मार्ग स्थित एनकेडी क्लासेज़ सेंटर में पुलिस भर्ती की तैयारी करने गया था। कोचिंग सेंटर संचालक प्रदीप कुमार और उसके सहयोगी रामधीरज पांडेय ने उसे भरोसा दिलाया कि यदि वह तीन लाख रुपये देगा तो उसे सीधे पुलिस में भर्ती करवा देंगे। आरोपियों ने नवंबर 2024 में उससे नकद तीन लाख रुपये ले लिए। इसके बाद उसे फर्जी रिजल्ट बनवाकर सौंप दिया गया। जब रिजल्ट की सच्चाई सामने आई, तो पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपी टालमटोल करने लगे। 30 दिसंबर 2024 को आरोपी रामधीरज पांडेय ने यूनियन बै...