फरीदाबाद, जनवरी 16 -- फरीदाबाद, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक बेरोजगार व्यक्ति को रोजगार देने के नाम पर 7250 रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। गांव अगवानपुर निवासी अभिषेक चौरसिया ने बताया कि उसने अपनी जॉब प्रोफाइल जब ऐप पर डाली थी। उसके फोन पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया। जिस पर एमटीटी ओपीसी कंपनी का नाम था। उसने उसे जॉब कंफर्म के लिए बोला लेकिन उसने कहा कि पहले उसे 1200 प्रोसेस फीस डालनी होगी। 16 दिसंबर को उसने 1200 डाल दिए। फिर उन्होंने कहा कि उसके पैसे नहीं आए हैं। फिर उसने 1200 रुपये डाल दिए। इसके बाद उसे 4850 रुपए और डालने के लिए कहा गया और उन्होंने कहा कि वह पैसे उसके वापस हो जाएंगे। उसके बाद वह लोग 8000 और मांगने लगी तो इस शक हो गया कि उन्होंने उसके साथ साइबर फ्रॉड किया है। आरोपियों ने उसके 7,250 रुपये ठग लिए। पुलिस ने मा...