लखीमपुरखीरी, अगस्त 6 -- रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर एक सफाईकर्मी से तीन लाख रुपए ठग लिए। उसने कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कराया है। थाना फूलबेहड़ के गांव नरहर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसकी सदर कोतवाली के गांव जमकोहना निवासी फुरकान अली से जान पहचान थी। फुरकान अली वर्तमान में सफाईकर्मी है और ग्राम मकसोहा में तैनात है। फुरकान ने रेलवे में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर जनवरी 2024 में पीड़ित से तीन लाख रुपए ठग लिए। उसने एक ज्वाइनिंग लेटर भी पीड़ित को दिया। पीड़ित ने ज्वाइनिंग लेटर की जांच कराई तो पता चला कि वह फर्जी है। इस पर उसने आरोपी फुरकान से बात की तो उसने पूरा रुपया वापस करने की बात कही। कई बार रुपया वापस मांगने पर वह आजकल करते हुए उसे टरकाता रहा। 8 अप्रैल 20 25 को वह आरोपी के घर गया तो आरोपी ने दो दिन बाद रुपया देने का वादा किया। 10...