अहमदाबाद, नवम्बर 19 -- गुजरात पुलिस ने म्यांमार और कंबोडिया से संचालित होने वाले एक अंतरराष्ट्रीय 'साइबर गुलामी' नेटवर्क के कथित मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हर्ष सांघवी ने बताया कि इसे चीनी गिरोह चला रहे थे। मंत्री ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि आपराधिक जांच विभाग (CID-Crime) के साइबर सेंटर फॉर एक्सीलेंस ने निलेश पुरोहित, उर्फ नील को गिरफ्तार किया, जिस पर म्यांमार और कंबोडिया में 'साइबर गुलामी' घोटाला परिसरों में भारतीय कामगारों की भर्ती करा रहा था। गुजरात के गृह मंत्री संघवी ने कहा कि 'द घोस्ट' के नाम से मशहूर पुरोहित को गांधीनगर से तब गिरफ्तार किया गया जब वह कथित तौर पर मलेशिया भागने की योजना बना रहा था। गृह मंत्री हर्ष संघवी ने बताया कि CID-Crime ने हाल ही में पुरोहित के दो मुख्य सहयोगियों, उप-एजेंट हिते...