मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- पटेहरा, हिन्दुस्तान संवाद। संतनगर थाना क्षेत्र के कन्हईपुर गांव में नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले ठेकेदार को मंगलवार ग्रामीणों ने धर दबोचा। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुलह समझौता कराकर आरोपी को छोड़ दिया। आरोपी वाराणसी का निवासी है। वह कई माह से फरार था। मंगलवार की सुबह आरोपी ठेकेदार कन्हईपुर गांव में आया था। उसने मजदूरों को बुलाया तो पीड़ितों ने उसे पकड़ लिया। पीआरवी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को पीड़ितों ने बताया कि ठेकेदार ने युवाओं को एसएसएस फाउंडेशन पीएम सूर्य घर योजना चुनार में सुपरवाइजर की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। गांव के आशीष यादव, दीनानाथ यादव और विपिन यादव समेत अन्य युवाओं से नौकरी के नाम पर लाखों रुपए लिए। एक महीने तक कंपनी में काम करवाया, लेकिन एक भी रुपए नहीं दिया गया। पैसे मांगने पर ठ...