संभल, अगस्त 21 -- पुलिस ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक मंदिर के पुजारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंद्रभान शर्मा के रूप में हुई है, जो चंदौसी के एक मंदिर में पुजारी का कार्य करता था। पुलिस के मुताबिक चंद्रभान शर्मा और उसका साथी अनुभव शर्मा बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठते थे। इसी क्रम में इन्होंने बदायूं जनपद के रामनगर रौदपुर निवासी अमित चौधरी को दिल्ली पुलिस में भर्ती कराने का लालच दिया और उससे 12 लाख रुपये की डील तय की। पीड़ित अमित चौधरी ने अनुभव शर्मा के खाते में 1.50 लाख रुपये और चंद्रभान शर्मा को 4.20 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए। आरोपियों ने उसे विश्वास में लेने के लिए 28 मार्च 2023 को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल बुलाया और ...