बागपत, अक्टूबर 31 -- बिनौली थाना क्षेत्र के गढ़ीदुल्ला गांव निवासी मजदूर को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन लाख रुपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को न्यायालय ने तीन साल की सजा सुनाई, साथ ही उन पर 22 हजार रुपये का अर्थदंड़ लगाया। अर्थदंड़ अदा न करने पर अतिरिक्त कारावास के आदेश जारी किए गए। बिनौली थाना क्षेत्र के गढ़ीदुल्ला गांव निवासी वीरसैन ने 14 जुलाई 2022 को थाने पर गांव के ही दो लोगों श्यामू और बबलू के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था। उसका आरोप था कि दोनों लोगों ने उसे सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा दिया और उससे तीन लाख रुपये ठग लिए। उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे, तो जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के साथ ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुकदमे के विवेचक ने कुछ दिनों बाद ही न्यायालय में चा...