बगहा, मई 7 -- बेतिया। होमगार्ड में बहाली के लिए पैसा मांगने के वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर बानूछापर पुलिस ने दो लोगों को पुलिस की वर्दी समेत गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बानूछापर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने संत कबीर रोड कृष्ण नगर कॉलोनी निवासी अखिलेश कुमार को उसके घर से वर्दी में निकलते वक्त गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर संत कबीर रोड निवासी आदर्श कुमार को पकड़ा गया। एफआईआर दर्ज कर दोनों को न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मामला यह है कि थानाध्यक्ष मनोज कुमार को मंगलवार की दोपहर एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से मिला। जिसमें कुछ लोग होम गार्ड में बहाली के नाम पर पैसे की मांग कुछ युवकों से कर रहे थे। थानाध्यक्ष ने वीडियो का सत्यापन स्थानीय चौकीदार से करवाया तो मालूम चला कि वीडियो में दिख रहा युवक अखिलेश कुमार...