गुड़गांव, जून 19 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी करने वाले एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने दिल्ली के लाल कुआं,बदरपुर से इस कॉल सेंटर के मालिक सहित तीन युवतियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 13 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। 31 मार्च, 2025 को एक महिला ने साइबर अपराध पूर्व थाना, गुरुग्राम में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे फोन कॉल के माध्यम से एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का लालच दिया गया। विश्वास दिलाने के लिए उसे एक फर्जी जॉइनिंग लेटर भी भेजा गया और धोखाधड़ी से उससे पैसे ठगे गए। प्राप्त शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर अपराध) विकास कौशिक के नेतृत्व में निरीक्षक अमित और साइबर अपराध पूर्व थाना...