बस्ती, सितम्बर 21 -- बस्ती, हिन्दुस्तान संवाद। नौकरी के नाम पर लिए पैसे वापस मांगने पर मनबढ़ों ने एक युवती को डराया-धमकाया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित युवती ने इस मामले की शिकायत एसपी से की। एसपी के निर्देश पर छावनी थाने की पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। छावनी थानाक्षेत्र स्थित देवखाल निवासिनी किरन पांडेय ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के ही कुढ़वा रूपगढ़ निवासी संकट मोचन यादव तथा बलिया जिले के पिलुई निवासी मुस्तफा ने उन्हें नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। इसके लिए उन्होंने पैसे की डिमांड भी की। अच्छी नौकरी मिलने की आस में उन्होंने 41 हजार रुपये नकद और 39 हजार रुपये के चेक के माध्यम से दिए। काफी समय बाद भी नौकरी नहीं लगी। जब भी उन्होंने नौकरी दिलाने के लिए बात की तो उन्हो...