गाज़ियाबाद, नवम्बर 19 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थानाक्षेत्र में रहने वाली महिला ने एक व्यक्ति से नौकरी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दादरी के रहने वाले संजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि लोनी देहात में रहने वाली सहरूशवी नाम की महिला से एक जानकार ने मिलवाया था। सहरूशवी ने कहा था कि वह संविदा पर नौकरी लगवा सकती है। इसके लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की। संजीव ने 1.30 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे और 20 हजार रुपये नगद दिए थे। आरोप है कि काफी समय बीतने पर भी सहरूशवी ने उनकी नौकरी नहीं लगवाई। उन्होंने पैसे लौटाने को कहा तो इससे भी इनकार कर दिया। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...