बदायूं, सितम्बर 28 -- बदायूं। बीएसए ने बा स्कूल में चयन कराने के नाम पर अभ्यार्थियों के पास फ्रॉड कॉल जाने की जानकारी होने के बाद एक सार्वजनिक सूचना जारी की है। इसके साथ ही अभ्यार्थियों से अपील की है कि चयन कराने की कहने वाले किसी भी व्यक्ति के चक्कर में न पड़ें, ब्लकि ऐसे व्यक्ति की जानकारी या फिर कोई फ्रॉड काल आने पर पुलिस को सूचित करने के साथ ही कार्यालय को अवगत करायें। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के तहत संचालित उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की चयन प्रक्रिया गतिमान है। इससे संबंधित यदि किसी भी अभ्यर्थी के पास कोई फ्रॉड कॉल आती है तो उसके लिए तत्काल संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुये मेरे कार्यालय को अवगत करायें। चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शित ...