मुजफ्फरपुर, जनवरी 9 -- मुजफ्फरपुर। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर हुए बड़े फर्जीवाड़े में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मुजफ्फरपुर के रामबाग चौड़ी में छापेमारी की। रामबाग चौड़ी स्थित शास्त्री नगर मोहल्ले के जयप्रकाश पथ में नंदकिशोर गुप्ता के मकान में किराए पर रह रहे कामेश्वर पांडेय के घर सुबह सात बजे ईडी की टीम पहुंची। यहां कामेश्वर पांडेय के घर की तलाशी ली और परिजनों से पूछताछ की। कार्रवाई के दौरान कामेश्वर घर पर मौजूद नहीं था। दोपहर करीब एक बजे तक चली तलाशी के बाद टीम लौट गई। ईडी अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई रेलवे में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा से जुड़ी है। मुख्य आरोपित राजेंद्र तिवारी के रिश्तेदार कामेश्वर के घर की तलाशी ली गई। हालांकि, बरामदगी के संबंध में आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई। मकान मालिक नंदकिशोर गु...