सहारनपुर, जुलाई 30 -- सहारनपुर। नगर निगम में कार्यरत एक कर्मचारी पर बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर 24 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। फिलाहल आरोपी के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित ने बताया कि वह अपने भाई से मिलने आया था, जो नगर निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है। इस दौरान एक कर्मचारी ने खुद को नौकरी दिलाने वाला बताकर 11 अन्य युवकों सहित उससे भी भारी राशि वसूली। आरोपी ने नियुक्ति भी पत्र दिए, जो जांच करने पर में फर्जी पाए गए। जब पीड़ित ने संपर्क करने की कोशिश की तो आरोपी ने फोन नहीं उठाया और धमकियां दीं। शिकायत के बावजूद स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। बाद में कोर्ट के आदेश पर आरोपी व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जां...