बांदा, दिसम्बर 4 -- बांदा। संवाददाता नगर पालिका में सफाई कर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला ने एक बाबू पर रुपये लेकर सफाई कर्मचारी न बनवाने का आरोप लगाया है। गुरुवार को पीड़िता ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। कोतवाली नगर के मोहल्ला क्योटरा निवासी पूजा पत्नी कुलदीप ने दिए पत्र में कहा कि पति के सफाई कर्मचारी पद पर नौकरी लगवाने के नाम पर नगर पालिका के एक कर्मी ने दो लाख की ठगी की है। जिलाधिकारी ने एडीएम व ईओ को जांच को लिखा। कहा कि उसने जेवरात गिरवी रखकर दो लाख रुपये दिए थे। नौकरी भी नहीं लगी और अब रुपये भी वापस नहीं हो रहे। पीड़िता ने निष्पक्ष जांचकराकर कार्यवाही की मांग की है। उधर, ईओ नगर पालिका श्रीचंद का कहना है कि मामला संज्ञान में है। यह किसी को फंसाने की साजिश रची जा रही है। इसको लेकर गिरोह काम कर रहा है। मा...