प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- फूड कंपनी में सेल्समैन की नौकरी दिलाने के नाम पर आधारकार्ड, पैनकार्ड समेत अन्य दस्तावेज जमा कराया। नौकरी तो नहीं मिली, लेकिन आरोपियों ने दस्तावेज का गलत इस्तेमाल कर बैंक खाता खोलकर 3.12 करोड़ की लेनदेन कर ली। आयकर विभाग की ओर से पीड़ित को जब 16.78 लाख रुपये टैक्स जमा करने का नोटिस मिला तो उसके होश उड़ गए। न्यायालय के आदेश पर मुट्ठीगंज पुलिस ने बैंक मैनेजर समेत चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। खुल्दाबाद के हिम्मतगंज काला डांडा निवासी सतेंद्र केसरवानी की एफआईआर के अनुसार, कुछ वर्ष पहले नौकरी चली गई थी। पड़ोसी विनोद केसरवानी ने एलसीफूड लिमिटेड में सेल्समैन की नौकरी दिलवाने का आश्वासन देकर कंपनी के मालिक संजय केसरवानी से मिलवाया। इसके बाद पैनकार्ड, आधारकार्ड, वोटरकार्ड व अन्य दस्तावेज की फोटो कॉपी जमा कराई गई। नौक...