हजारीबाग, फरवरी 24 -- हजारीबाग जिला प्रतिनिधि सदर थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी निवासी भुक्तभोगी सुभाष कुमार ने नौकरी के नाम पर 3 करोड़ की ठगी को लेकर थाना में लिखित आवेदन दिया है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना इंस्पेक्टर सह प्रभारी सुभाष सिंह ने मामले की जांच करने की बात कही है। आवेदन के अनुसार बड़े शहरों जैसे जमशेदपुर एवं बोकारो की कंपनी में नौकरी लगाने के नाम पर तीन करोड़ की ठगी की गई हैं। इस संबंध में गिरिडीह के सुभाष कुमार ने सदर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में कटिहार निवासी रवींद्र कुमार यादव वर्तमान पता इंद्रपुरी निवासी पर तीन करोड़ रुपये ठगी करने का आरोप लगाया गया है। आवेदन के अनुसार जिले में एक होटल में आरोपी ने बड़े शहरों की कंपनियों में नौकरी लगाने के नाम पर झांसा दिया। झांसा में कई लोग फंस गए जिसमे रविशंकर यादव, बिनो...