लखनऊ, अक्टूबर 19 -- काकोरी के ढाबा संचालक की बेटी और उसके भांजे को सीआरपीएफ में नौकरी लगवाने के नाम पर रैपिडो संचालक ने ठगने का प्रयास किया। आरोपी ने खुद को सीआरपीएफ का इंस्पेक्टर होने का दावा कर रहा था। ढाबा संचालक ने जांच कराई तो पता चला आईडी कार्ड फर्जी है। इसपर बातों में फंसकर आरोपी को ढाबे पर बैठाए रखा और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रेवरी गांव निवासी रामकुमार उर्फ बबलू के मुताबिक उनके ढाबे पर अयोध्या के खंडासा निवासी आलोक कुमार अक्सर आता था। वह खुद को सीआरपीएफ इंस्पेक्टर बताता था। बातचीत बढ़ने पर उसने उनकी बेटी और भांजे की नौकरी सीआरपीएफ में लगवाने का दावा किया। आरोपी ने उनके व्हाट्सएप पर अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, वर्दी और सीआरपीएफ का आईडी कार्ड भेज दिया। फिर आरोपी ने नौकरी दिलाने ...