बदायूं, अप्रैल 10 -- क्षेत्र के गांव बर्खिन के रहने वाले कुलदीप शर्मा ने थाने में दिए प्रार्थना पत्र में बताया है कि पांच अप्रैल को उनके फोन पर एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को एक पेंसिल कंपनी से जुड़ा बताया और कुलदीप को नौकरी का ऑफर दिया। कुलदीप उसकी बातों में आ गए और नौकरी के चक्कर में उसके बताए खाते में 7,750 रुपये जमा कर दिए। यह रुपये पीड़ित ने अलग-अलग समय पर आरोपी के बताए नंबर पर ट्रांसफर किए थे। अब न तो उनकी नौकरी लगी और न ही कंपनी की ओर से वादे के अनुसार कोई माल भेजा गया। पैसे मिलने के बाद आरोपी ने पीड़ित का फोन उठाना बंद कर दिया। पीड़ित ने नंबर के आधार पर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शिकायती पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...