नोएडा, मई 7 -- नोएडा, संवाददाता। थाना फेज-दो की नई मंडी चौकी क्षेत्र में बुधवार सुबह दीवारों पर पम्फलेट चिपकाने को लेकर झगड़ा करने वाले दो लोगों को पुलिस ने धर दबोचा। दोनों आरोपी पम्फलेट में नौकरी का झांसा देकर बेरोजगार लोगों से 1300 रुपये रजिस्ट्रेशन फीस ठग लेते थे। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग नई मंडी चौकी क्षेत्र में झगड़ा कर रहे हैं। दोनों के बीच हाथापाई हो रही है। दोनों को जब इसकी सूचना मिली कि पुलिस आने वाली है तो दोनों मौके से अपनी-अपनी बाइक पर सवार होकर भाग गए। दोपहर में सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों को नई मंडी रोड स्थित बीपीएल कट के पास से दबोच लिया। दोनों की पहचान जिला लखीमपुर खीरी के गांव झारा निवासी योगेश कुमार पटेल ...