बलिया, दिसम्बर 21 -- रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। नौकरी के नाम पर करोड़ों रुपये की वसूली करने के चार आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी का चालान कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। कस्बा के प्यारेलाल चौराहा निवासी निभा वर्मा ने 13 जुलाई को पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने बताया था कि हमराही चैरिटेबल संस्थान छितौनी के प्रबंधक और जाम निवासी दिलीप भारती ने जुलाई 2024 में सुपरवाइजर, सफाईकर्मी, ड्राइवर आदि पदों पर नौकरी के लिए विज्ञापन जारी किया था। इसके लिए उसने प्रति व्यक्ति डेढ़ लाख रुपये लेकर सफाई कार्य पांच-छह माह कराया गया तथा दो माह की सेलरी भी आधा-अधूरा दिया गया। सितम्बर से जनवरी तक पैसा नहीं दिया गया। उनका कहना था कि कार्यालय में ताला बंद कर दिलीप के सहयोगी ज...