गुमला, सितम्बर 2 -- गुमला, प्रतिनिधि । गुमला पुलिस ने गया (बिहार) जिले के मोहनपुर थाना निवासी सूर्यमंती कुमारी को नौकरी के नाम पर ठगी करने के आरोप में सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने प्रेस वार्ता में बताया कि मामला गुमला सदर प्रखंड धनगांव पंडाटोली की महिला कांति कुमारी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई प्राथमिकी से जुड़ा है। कांति कुमारी की बहन दिल्ली में सिलाई मशीन का काम करती थी। जहां उसकी मुलाकात सूर्यमंती कुमारी से हुई। सूर्यमंती ने खुद को दिल्ली पुलिसकर्मी की पत्नी बताते हुए नौकरी दिलाने का दावा किया और भरोसा दिलाया कि वह पहले भी कई लोगों को गुमला एसपी कार्यालय व दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवा चुकी है। इस झांसे में आकर गांव के आठ लोगों ने सूर्यमंती को कुल 1 लाख 93 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। ठगी को मजबूत...