चम्पावत, नवम्बर 21 -- चम्पावत। पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोपी शिक्षक को हिरासत में लिया है। लोहाघाट निवासी शिक्षक बलवंत सिंह पर नौकरी दिलाने के नाम पर दो अलग-अलग मामलों में 53 लाख रुपये की ठगी का आरोप है। आरोपी के खिलाफ चम्पावत और लोहाघाट थाने में मामले दर्ज हैं। लोहाघाट पुलिस ने नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले शिक्षक 46 वर्षीय बलवंत सिंह रौतेला को गिरफ्तार किया है। कोली ढेक लोहाघाट निवासी बलवंत के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...