गोरखपुर, जनवरी 29 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नौकरी के नाम पर रुपये हड़पने के आरोपितों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मुंडेरा बाजार निवासी दीपक जायसवाल ने बताया कि मुंडेरा बाजार निवासी संजय पुत्र रामवृक्ष व उसका जीजा कुशीनगर के खड्डा निवासी जयचंद पुत्र राजकुमार ने नौकरी देने के लिए झांसा देकर उनसे पांच लाख रुपया ले लिया। उसका कहना है कि संजय उसका पड़ोसी। पड़ोसी के वजह से वह झांसे में आ गया। इस संबंध थाने पर प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन केस दर्ज नहीं हुआ। एसएससी के निर्देश पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...