बाराबंकी, जुलाई 18 -- बाराबंकी। जिले में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और रुपये वापस मांगने पर धमकी देने के मामले में पीड़ित ने एसपी से शिकायत की है। यह आरोप बेलहरा नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि पर लगाया है। पीड़ित ने अप्राकृतिक दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है। सीतापुर जनपद निवासी एक युवक ने एसपी को दिये गए शिकायती पत्र में बताया कि दानिश खान नामक व्यक्ति ने उसे नौकरी दिलाने के नाम पर 50 हजार रुपये की मांग की। 20 फरवरी 2024 को मुलाकात के बाद रुपये दे दिए गए थे, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही पैसे लौटाए गए। पीड़ित ने बताया कि जब उसने रुपये वापस मांगे तो दानिश ने उसे अपने फ्लैट पर बुलाया और वहां नगर पंचायत बेलहरा के चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ खान के साथ मिलकर उसके साथ अप्राकृतिक और घृणित कार्य किया। पीड़ित का आरोप है कि उसे धमकाया गया और सामाजिक प...