मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। डिलिवरी ब्वॉय की नौकरी के नाम पर आधार व पैन कार्ड लेकर चार करोड़ रुपये के जीएसटी फर्जीवाड़े के तार मधुबनी जिले से जुड़ गए हैं। मामले में मधुबनी शहर के जयशंकर झा की पुलिस को तलाश है। साइबर थाने के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने जयशंकर के मोबाइल नंबरों से उसका ब्योरा लिया है। इसके आधार पर मधुबनी शहर में उसकी तलाश में छापेमारी की गई है। हालांकि, जयशंकर फरार बताया गया। साइबर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि मधुबनी के जयशंकर ने ही सात लोगों को डिलिवरी ब्वॉय की नौकरी का झांसा देकर उनसे आधार, पैन कार्ड, फोटो आदि लिया था। इन दस्तावेजों के आधार पर अलग-अलग कंपनी व फर्म के नाम पर जीएसटी निबंधन करा लिया गया। प्रारंभिक छानबीन में सामने आया है कि चार करोड़ रुपये से अधिक का जीएसटी फर्जीवाड़ा किया गया है। गायघ...