प्रयागराज, जनवरी 20 -- फाफामऊ, हिन्दुस्तान संवाद शांतिपुरम आवासीय कॉलोनी में संचालित एक संस्थान पर बेरोजगार युवकों से स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर रुपये ऐंठने का आरोप लगा है। राजस्थान के दो युवकों ने मंगलवार को फाफामऊ थाने में शिकायत की। आरोप है कि रुपये वापस मांगने पर मारपीट भी की गई। हालांकि, पुलिस का दावा है कि दोनों पक्ष ने आपस में सुलझ समझौता कर लिया और दोनों युवकों के रुपये वापस करा दिए गए। भरतपुर राजस्थान के अमित कुमार और नितिन सैन मंगलवार को फाफामऊ थाने पहुंचे। युवकों ने शिकायती पत्र में बताया कि कुछ दिन पहले वे स्वास्थ्य विभाग में नौकरी का ऑनलाइन विज्ञापन देखकर शांतिपुरम फाफामऊ स्थित दिए पते पर पहुंचे थे। जहां संस्थान के लोगों ने उनसे फार्म भरवाने के नाम पर 25-25 हजार रुपये जमा कराए लेकिन, कई दिन बीतने के बाद भी...