लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, संवाददाता। इन्दिरानगर कोतवाली में अधिवक्ता ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर पत्नी से करीब एक लाख रुपये की धोखाधड़ी किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। यूट्यूब के जरिए ठगों ने महिला को झांसे में फंसाया था। रुपये गंवाने के बाद से महिला तनाव में थी। उसे कई बार धमकी देते हुए और रुपये देने को कहा गया। इस डर से महिला ने दो बार खुदकुशी का प्रयास किया। पहली बार गोमती नदी में कूदने के इरादे से महिला घर से निकली थी। जिसे पति की तरह वापस ले आया। दूसरी बार महिला ने नींद की गोलियां खा ली। वंदे भारत में मिलेगी नौकरी, यूट्यूबर ने किया दावा अधिवक्ता अवधेश की पत्नी पूनम का सम्पर्क यूट्यूब के जरिए रेलवे में नियुक्तियां निकलने का पता चला। वीडियो में दिए गए नम्बर पर पूनम ने सम्पर्क किया। इसके बाद ठगों ने महिला को कुछ दस्तावेज भेजे। जिन...