गोपालगंज, मार्च 6 -- - मामले में शिकायत मिलने के बाद जांच करने पहुंचे पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक - आरोपित डॉक्टर के बैंक खाते को किया गया सीज, शिकायतकर्ताओं से भी हुई पूछताछ गोपालगंज/ सिधवलिया। हमारे प्रतिनिधि। पशुपालन विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर अवैध राशि की वसूली करने वाले बैकुंठपुर पशु अस्पताल में तैनात डॉक्टर प्रवीण कुमार सिन्हा पर विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। बुधवार को पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक के नेतृत्व में टीम ने मामले की जांच की। जांच के दौरान बैकुंठपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित पशु अस्पताल परिसर में ही शिकायतकर्ता व आरोपित पशु अस्पताल के डॉक्टर से एक-एक कर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद आरोपित डॉक्टर के बैंक खाते सीज कर उसका स्टेटमेंट निकालवाने का निर्देश दिया गया। जांच टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि बैं...