गोरखपुर, जून 15 -- पीपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर गांव के टोला महुअहवा निवासी सुधीर कुमार विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने सहजनवा के खजुरही उर्फ जोगिया निवासी कृष्ण मोहन समेत तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुधीर कुमार ने पीपीगंज पुलिस को बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कृष्ण मोहन से सुनील यादव के माध्यम से मुलाकात हुई थी। कहा कि कृष्ण मोहन एक लाख रुपये में विदेश में नौकरी दिला देंगे। मैंने सात बार में कृष्ण मोहन के खाते में भेज दिया। लेकिन एक वर्ष बाद भी न तो नौकरी मिली न ही रुपए वापस किए। पुलिस कृष्ण मोहन, सुनील यादव व नितिन कुमार ओझा के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...