चतरा, सितम्बर 23 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि। हंटरगंज पुलिस ने 21 सितंबर को विशेष छापामारी अभियान चला कर नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से ठगी करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। हंटरगंज के काशीकेबाल गांव के बेरोजगार युवक पंकज कुमार ने नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ठगी कर लेने से संबंधित मामला दर्ज कराया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने एक विशेष टीम गठित कर ठगी के आरोपी पटना बिस्कोमान कॉलोनी के नीरज कुमार औरंगाबाद जिला के गोह गांव के धीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों ठगी के आरोपियों को उनके टाटा सफारी गाड़ी के साथ बिहार से गिरफ्तार किया गया है। इनके गाड़ी से नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों को ठगने से संबंधित फर्जी कागजात भी भारी मात्रा में बरामद किया गया है। दोनों आरोपी बेरोजगार युव...