कोडरमा, अक्टूबर 15 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। बोकारो निवासी राहुल सिंह ने सतगावां थाना में एक आवेदन देकर चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने कहा है कि अंजन कुमार, अविनाश कुमार, सोनू कुमार और राहुल साव ने नौकरी दिलाने के नाम पर लिए गए पैसे वापस करने को लेकर उनसे विवाद किया। आरोप है कि चारों व्यक्तियों ने राहुल सिंह को घर बुलाकर कब्जे में रखा और उसे थप्पड़ भी मारने की कोशिश की। थाना प्रभारी सौरव कुमार शर्मा ने राहुल सिंह के आवेदन पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, राहुल सिंह ने आरोपियों से नौकरी दिलाने के लिए मोटी रकम ली थी। जब पैसे लौटाने को लेकर विवाद हुआ, तो आरोपियों ने राहुल सिंह को अपने घर बुलाकर अपने खेत की ओर ले जाकर यह शर्त ...