मुंगेर, फरवरी 8 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बेरोजगारी का आलम यह है कि, अनुकंपा पर नौकरी के लालच में कई पुत्र समय के पूर्व ही नौकरी करने वाले अभिभावक को मार रहे हैं। वहीं, कुछ पत्नी ऐसी भी हैं जो अपने पुत्र को अनुकंपा पर नौकरी दिलाने के लिए सेवानिवृत्ति के बाद करने वाले अपने पति की मृत्यु का प्रमाण-पत्र गलत एवं भ्रामक सूचना देकर अवैध तरीके से सेवानिवृत्ति के पूर्व का बनवा रही हैं। इसका एक उदाहरण पिछले दिनों मुंगेर में देखने को मिला। मामला मुंगेर के चुआबाग का है, जहां के निवासी रहे स्व महेश महतो की पत्नी रोहिणी देवी ने स्व महतो की मृत्यु प्रमाण-पत्र गलत एवं भ्रामक सूचना देकर मुंगेर नगर निगम से मृत्यु की वास्तविक तिथि से तीन दिन पूर्व का एवं सेवानिवृत्ति की तिथि से एक दिन पूर्व का बनवा लिया। स्व. महेश महतो व्यवहार न्यायालय बेगूसराय में कार्यालय...