लखनऊ, जुलाई 26 -- लखनऊ। संसद के चालू मानसून सत्र के दौरान नई दिल्ली जाकर राष्ट्रीय कुली मोर्चा के प्रतिनिधियों ने विभिन्न पार्टियों के प्रमुखों और सांसदों से मुलाकात की। सत्र में कुलियों के रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के सवाल को उठाने वह हल कराने की मांग की। राष्ट्रीय कुली मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राम सुरेश यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सांसदों को बताया कि रेलवे में निजीकरण के कारण कुलियों की आजीविका पर संकट आ गया है। माई कुली एप, ठेकेदारी की ट्राली प्रथा, प्राइवेट कंपनियों के हाथों कुलियों का काम चले जाने से उनकी आमदनी बेहद कम हो गई है। कुली मोर्चा ने मांग की कि कुलियों को रेलवे में नौकरी दी जाए। उनकी सामाजिक सुरक्षा के आदेशों का कड़ाई से अनुपालन हो। कोआर्डिनेटर ने बताया कि संसद सत्र के दौरान आप सांसद संजय सिंह, सपा के अवधेश प्रसाद और ...