रामगढ़, दिसम्बर 6 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत सीसीएल की केदला उत्खनन परियोजना कार्यालय में शनिवार को नौकरी की मांग को लेकर प्रबंधन के साथ ग्रामीणों की झड़प हो गई। इस घटना में परियोजना में कार्यरत उप प्रबंधक जयकांत नारायण, प्रबंधक शुभम सिंह और सर्वेयर अनिल कुमार मिश्रा घायल हो गए। वहीं कुमार अमित नंदन, शंकर निषाद सहित अन्य को चोटें आई है। जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार दल बल के साथ केदला पीओ कार्यालय पहुंचे। वहीं मौके पर जीएम हजारीबाग क्षेत्र कल्याण जी प्रसाद, एसओपी अरुण कुमार, केदला पीओ एसके त्रिवेदी, तापिन पीओ एसके सिंह, परेज पीओ संजय कुमार सिंह, केदला वाशरी पीओ पीके सिंह, झारखंड पीओ एमके पांडेय, केबीपी पीओ एससी गुप्ता, मैनेजर बिजय कुमार सिंह,...