लखनऊ, फरवरी 3 -- आयुष्मान मित्रों ने नियुक्ति की मांग को लेकर सोमवार को सीएमओ कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। आयुष्मान मित्रों का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर सुनवाई नहीं हो रही है। वे दोपहर करीब तीन बजे सीएमओ कार्यालय पहुंचे और आयुष्मान के नोडल अफसर डॉ. विनय मिश्रा के कमरे के बाहर डट गए। कोर्ट के आदेश की प्रति हाथ में लेकर प्रदर्शन किया। सीएमओ कार्यालय के कुछ अफसरों, कर्मचारियों पर अभद्र व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया। आयुष्मान मित्रों का कहना है कि वर्ष 2018 में लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार की ओर से उन लोगों को मानदेय पर भर्ती किया था। उन्हें आयुष्मान योजना का कार्ड बनाने व आयुष्मान से जुड़े दूसरे काम देखने, मरीजों को समय से इलाज करवाने में सहयोग करने के ​लिए रखा गया है। बाद में हमें धीरे-धीरे नौकरी से हटा ...