आरा, अप्रैल 19 -- बड़हरा। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में नौकरी की तैयारी में जुटे अभ्यर्थियों के बीच उद्योगपति अजय सिंह की ओर से जंपिंग गद्दा का वितरण किया गया। यह वितरण कार्य विगत दो माह से चल रहा है। युवाओं ने इसके लिए उद्योगपति के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद दिया है। उद्योगपति ने कहा कि युवाओं की मदद के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। युवा वर्ग तैयारी कर अपने पैरों पर खड़े हों, यह तमन्ना है। आंबेडकर विकास समिति का गठन पीरो। आंबेडकर विकास समिति का गठन कर लिया गया है। सर्वसम्मति से मनोज कुमार भगत को अध्यक्ष, सरोज कुमार निराला और संजय यादव को उपाध्यक्ष, हरिनंदन साह को सचिव, संतोष कुमार को उपसचिव, मुंगेरी लाल मंडल को संगठन सचिव, रामपुलिस पासवान को संयोजक, सरोज कुमार को कोषाध्यक्ष, डॉ कुमार गंगानंद को उप कोषाध्यक्ष, डॉ नरेश ...