बक्सर, सितम्बर 27 -- बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के स्नातक पास बेरोजगार युवाओं को भी अब राज्य सरकार की तरफ से 02 साल तक हर महीने 01 हजार रुपये मिलेंगे। इस योजना का लाभ 20 से 25 वर्ष के बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा। जो नौकरी की तलाश में हैं। इससे युवाओं को प्रशिक्षण और परीक्षा की तैयारी में मदद मिलेगी। दरअसल, राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का विस्तार किया है। इस बाबत शनिवार को डीआरसीसी से मिली जानकारी के अनुसार, सात निश्चय अंतर्गत मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना वर्ष 2016 से प्रारंभ की गई है। जिसके तहत पहले से इंटर (12वीं) पास युवक व युवतियों को रोजगार तलाश करने के लिए भत्ता का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन अब उक्त योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व स...