अमरोहा, जून 13 -- परिजनों के रुपये नहीं कमाने के तानों से परेशान एक किशोरी सोशल मीडिया के जरिए नौकरी की तलाश करता हुआ झारखंड पहुंच गया। यहां परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो फोन की लोकेशन से उसके झारखंड में मौजूद होने की जानकारी हुई। सभासद पति को साथ लेकर परिजन झारखंड पहुंचे। वहां पुलिस ने किशोर को परिजनों की सुपुर्दगी में दिया। जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला अवंतिका नगर निवासी 16 वर्षीय विशाल पुत्र सुदेश को परिजन रुपये कमाने के लिए बार-बार कहते थे। इस पर परेशान किशोर ने सोशल मीडिया के जरिए नौकरी की तलाश शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर उसे झारखंड राज्य का एक फोन नंबर मिला। नंबर पर बात करने पर किशोर को एक फैक्ट्री में सुपरवाइजर की नौकरी दिलवाने झांसा दिया गया। इसके बाद किशोर परिजनों को बिना बताए घर में रखे 22 हजार रुपये व कुछ कपड़े लेकर...