बिजनौर, जनवरी 14 -- बिजनौर, संवाददाता । नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम अबकराबाद निवासी 25 वर्षीय मोहम्मद शाहरुख पुत्र सईद अहमद चार माह पहले रोजगार की तलाश में दुबई के अबू धाबी पहुंचा था। मगर अब उसका शव घर पहुंचा है। मौत के बाद 10 दिन के इंतजार के बाद शव गांव पहुंचा। शव के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और अंतिम दर्शन के लिए सैकड़ों ग्रामीण उमड़ पड़े। नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम अबकराबाद निवासी सईद अहमद का 25 वर्षीय पुत्र शाहरुख करीब चार माह पूर्व रोजगार के सिलसिले में दुबई गया था। बीती तीन जनवरी को अबू धाबी में उसकी अचानक मौत हो गई थी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। शव को भारत लाने के लिए परिजनों ने हाजी शमीम, हाजी यूनुस कुरैशी, अब्दुल वाहिद और सुल्तान खान के माध्यम से नजीबाबाद निवासी वरिष्ठ समाजस...