गुड़गांव, नवम्बर 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-66 में शनिवार तड़के एक दर्दनाक हादसा सामने आया। पीजी (पेइंग गेस्ट हाउस) की छत से पैर फिसलने के कारण एक 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक अपने दोस्त के पास नौकरी की तलाश में रोहतक से गुरुग्राम आया था। इस संबंध में पुलिस को शिकायत नहीं मिली है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अजीत कुमार के रूप में हुई है। वह मूल रूप से रोहतक जिले के गिरावड़ गांव का रहने वाला था। अजीत कुमार अपने दोस्त सुमित के पास आया था, जो सेक्टर-66 स्थित एक पीजी में रहता है और पेशे से चालक है। अजीत कुमार यहां नौकरी की तलाश में रुका हुआ था। यह दुर्घटना शनिवार की सुबह करीब चार बजे हुई। बताया जा रहा है कि अजीत कुमार पीजी की दूसरी मंजिल की छत पर था। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण वह नीचे ज़मीन पर जा गिरा। हादस...