गढ़वा, दिसम्बर 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। गढ़वा प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को विदाई समारोह आयोजित कर सेवानिवृत्त होने पर मध्या पंचायत के पंचायत सचिव रामेश्वर राम को विदाई दी गई। मौके पर बीडीओ नरेंद्र नारायण ने कहा कि सरकारीकर्मियों को जिस दिन सरकारी सेवा के लिए पदभार मिलता है उसी दिन सेवानिवृत्ति का दिन भी तय हो जाता है। विदाई समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, प्रमुख फैजुल अंसारी, मध्या पंचायत मुखिया बसंत चौबे, प्रधान सहायक राजीव दुबे, चंद्र देव तिवारी सहित अन्य सहकर्मियों ने उन्हें फूल माला पहनाकर व उपहार देकर विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...