बरेली, मार्च 6 -- संदिग्ध बैंक खातों की जांच में आईसीआईसीआई बैंक के तीन कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस की विशेष टीम की जांच में सामने आया है कि मोबाइल कंपनी में नौकरी का झांसा देकर 25 लोगों का सैलरी अकाउंट बैंक में खुलवा दिया। उन खातों से संदिग्ध लेनदेन हुआ है। बैंक खाते खोलने में बैंककर्मियों की मिलीभगत का शक गहराने पर कोतवाली में पुलिस ने तीन कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रकरण की जांच अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र के निर्देशन में हो रही है। जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने मोबाइल निर्माता कंपनी में नौकरी मिलने का झांसा देकर फतेहगंज पश्चिमी के भगवानदास समेत 25 लोगों को अपने जाल में फंसाया। सभी लोगों का नौकरी के फर्जी आफर लेटर के जरिये एक ही दिन आईसीआईसीआई बैंक में सैलरी अकाउंट खोला गया था। इतन...