सिमडेगा, अगस्त 5 -- सिमडेगा। जिले में नौकरी का एक नया मॉडल उपलब्ध कराया गया है। जिसकी चर्चा हर छात्रों की जुबान पर होने लगी है। इस मॉडल के तहत कॉलेज की पढ़ाई करने वाले छात्रों को आसानी से नौकरी मिलती है। वो भी कॉलेज टाइम टेबल के अनुसार। यह सब युवा समाजसेवी सह थोक व खुदरा सब्जी व्यवसायी भरत प्रसाद के सार्थक प्रयास से संभव हो रहा है। भरत प्रसाद के यहां कॉलेज छात्रों को उनके मन पसंद समय के अनुसार नौकरी दी जाती है। नौकरी का यह मॉडल छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के साथ पढ़ाई छोड़ने की मजबूरी से भी बचा रहा है। भरत डेली मार्केट में भरत भेजिटेबल के नाम से जिले में थोक और खुदरा सब्ज़ी का व्यवसाय करते हैं। उनका मानना है कि पैसे की तंगी के कारण किसी भी छात्र की पढ़ाई न रुके। इसी सोच के साथ उन्होंने रोजगार का नया मॉडल तैयार किया है। जिसमें छात्र पढ़ाई ...