नोएडा, दिसम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा एयरपोर्ट पर नौकरी का नया ड्राफ्ट तैयार न होने पर जमीन देने वाले प्रभावित परिवारों के युवाओं ने नाराजगी जाहिर की है। युवाओं ने रविवार को इस संबंध में रन्हेरा गांव में देवेंद्र शर्मा के आवास पर बैठक की। इस दौरान पांच जनवरी से फलैदा कट पर प्रदर्शन की चेतावनी दी। बैठक में बीजेपी जेवर जिला मंत्री योगेंदर सिंह छोंकर और भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति से स्यौराज सिंह भी शामिल रहे। इन पदाधिकारियों ने युवाओं को उनकी मांग पूरी न होने तक संघर्ष करने और मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने का आश्वासन दिया। साथ ही मामले में जल्द कार्रवाई न होने पर एयरपोर्ट प्रबंधन और नायल के अधिकारियों के खिलाफ पांच जनवरी से फलैदा कट पर धरना-प्रदर्शन करने की चेतावनी दी। युवाओं ने बताया कि पिछले बार प्रदर्शन के दौरान जेवर...