संवाददाता, अगस्त 1 -- आगरा से जुड़े एक गैंग ने नौकरी के नाम पर हजारों रुपये जमा कराने के बाद युवाओं को बंधक बनाकर कस्बे के एक मैरिज हॉल में रखा गया। यह मामला तब उजागर हुआ, जब तीन युवाओं के परिजनों ने आकर स्थानीय कोतवाली पर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चार युवाओं को मुक्त कराया। इस मामले में लिप्त बिहार के निवासी युवक, आगरा और फिरोजाबाद निवासी युवकों समेत पांच लोगों को कोतवाली लाया गया है। एसपी के आदेश पर पहुंचे सीओ पूछताछ कर रहे हैं। एटा और फिरोजाबाद से आए अंशुल, पवन, अंकुश और अनस के परिजनों ने बताया कि बीते 29 जुलाई को रुद्रपुर उत्तराखंड से लगभग 38 युवाओं को आगरा निवासी जीतू और उनके साथी बालामऊ जंक्शन पर एक ट्रेन से लेकर आए। यहां स्थानीय कस्बे के एक मैरिज हॉल में लाए गए युवाओं को बंधक की तरह रखा गया। पीड़ित अंशुल, पवन और ...