बहराइच, मई 19 -- बहराइच। जिले में शिक्षित बेरोजगारों को गांवों में ही नौकरी का झांसा देकर बड़े पैमाने पर लूटा जा रहा है। पंचायतों में निश्शुल्क शिक्षा देने को लेकर सुपर वाइजर पद पर रखे गए 30 से अधिक युवक व युवतियों से 40 लाख रुपये लेकर संस्था फरार हो गई है। मानदेय व सामान केंद्रों पर न पहुंचने पर लोगों को ठगी का शिकार होने की आशंका हुई। संबंधित नंबरों पर कॉल किया गया तो वह बंद हो गए। पीड़ितों ने डीएम को शिकायती पत्र सौंपा है। विशेश्वरगंज ब्लॉक क्षेत्र में लखीमपुर की संस्था फुगल फाउंडेशन की ओर से तीन से 14 आयुवर्ग के बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हर पंचायत में सुपरवाइजरों की तैनाती की गई है।पहले तीन माह में हर पद पर तैनात लोगों को 1200 रुपये व इसके बाद 10500 रुपये प्रति माह सैलरी देने का वादा किया गया था। इस पर चयन करने के...